भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुल की कथा / रविकान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुम सोनी हो
तुम्हारी माँ पहले बाम्हन थीं
बहन सोनी है
बाबा सुनार थे
दादी ठकुराने से थीं
पिता सोनी हैं

मेरे बारे में जानकर क्या करोगे!
माँ धोबिन थीं
बहन काइथ है
बाबा काइथ थे
दादी नीच जात की थीं
पिता काइथ हैं

और क्या बताऊँ अपने बारे में!

बुनता हूँ आदमी की पहचान
गुनता हूँ सुख-दुःख
काशी के निकट