भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
केदारनाथ सिंह का जाना / जगदीश नलिन
Kavita Kosh से
पुण्य तिथि पर पुनः स्मरण
ज़िन्दगी में अलामतें ही हों भरीं याकि मौजूद हों
सुख की नियामतें सभी
छोड़कर दुनिया हमें जाना ही है एक दिन
कोई गुरेज इस सच्चाई से नहीं...
तोड़ सारे नाते-रिश्ते, चल दिए तुम बान्ध बिस्तर
ठीक कहते थे
किसी का जाना बड़ा ख़तरनाक होता है
हम तो तनहा रह गए
और न जाने तुम कहाँ खो गए
हम यहाँ रोते रहे
किस तरह पत्थर सरीखा कर कलेजा
हमें इस बदशक़्ल दुनिया में अकेला
छोड़कर धोखा दे गुज़र गए
तुम तो थे, बस, नाम के केदारनाथ, साथ ही थे सिंह भी
एक कद्दावर कवि, बुलन्दी की मिसाल
घर तो अब लुट गया
तुम गए सब छूट गया
अलविदा...अलविदा...अलविदा...
केदारनाथ सिंह अलविदा...!
21 मार्च 2020