भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैवेन्टर्स ईस्ट-1 / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
कैवेन्टर्स ईस्ट उस मकान का नाम था जिसमें अज्ञेय जी रहते थे
लॉन में दूब है
दूब के पार
गुलाब के पौधे
पौधों की क्यारी के कोने पर
मुआनक़े<ref>गले मिलना</ref> के मह्व<ref>तल्लीन</ref>
नीम के तनावर दरख़्तों पर
बड़ा-सा घोंसला है
लैला की झुकी शाख़ों में
बुलबुल का फँसा पर
फड़फड़ाता है...
शब्दार्थ
<references/>