भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसा अजीब देखो चक्कर ये चल रहा है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
कैसा अजीब देखो चक्कर ये चल रहा है।
कोई दिल बदल रहा है कोई दल बदल रहा है॥
गुठली थी हमने बोयी सोचा था आम होगा
हर डाल पर यहाँ तो काँटा निकल रहा है॥
था बाग हमने सींचा अपना लहू बहा कर
उस पुण्य के बगीचे में पाप फल रहा है॥
प्रातः अभी हुआ था लाली अभी भी छायी
सूरज अभी से कैसे पश्चिम में ढल रहा है॥
कैसी चुनाव चर्चा, किसका चुनाव होगा
हर आदमी यहाँ जब चोला बदल रहा है॥