भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे ज़िन्दा रहता होगा / रुस्तम
Kavita Kosh से
कैसे
ज़िन्दा रहता होगा
मेरे कमरे की
अलमारी में
एक अकेला
तिलचट्टा?
फल, शहद खाता होगा
साथ में उड़ाता होगा
ब्रेड और मक्खन के टुकड़े।
पर कैसे ज़िन्दा रहता होगा?--
केवल भोजन से तो पेट नहीं भरता।
बिल्कुल अकेला है।
किससे कहता होगा
मन की बात?
सारी-सारी रात,
सारी-सारी रात
हठी तन की बात?
केवल भोजन से तो पेट नहीं भरता।