भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई जान अपनी लुटा गया, तेरी चितवनों के जवाब में / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कोई जान अपनी लुटा गया, तेरी चितवनों के जवाब में
उसे गंध प्यार की ले उड़ी, नहीं और क्या था गुलाब में!

ये सवाल है मेरे प्यार का, ये जवाब है तेरे रूप का
तुझे क्या बताऊँ मैं, दिलरुबा! जो लिखा है दिल की किताब में!

जो चढा तो फिर न उतर सका, मेरी उम्र भर का ये था नशा
जिसे तू नज़र से पिला गया, उसे क्या मिलेगा शराब में!

जो कहा ये मैंने कि हमसफ़र! कभी मेरी ओर भी हो नज़र
तो हँसा कि प्यार के नाम पर, यही ग़म हैं तेरे हिसाब में

कभी तुम हुए भी जो सामने, तो नज़र मिली न गले-गले
ये कसक, ये दर्द, ये तड़पनें, ये जलन है उसकी गुलाब में