भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई शख़्स भी ऐसा न था / निश्तर ख़ानक़ाही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द की टीसें न थीं, आँसू न थे, नाला* न था
हमने शायद तुझको अगलों की तरह चाहा ना था
 
कितना मुश्किल है समझना और समझाना इसे
अब से पहले का ज़माना इतना पेचीदा न था
 
दम-बखुद* थे लोग अपने आपसे सहमे हुए
घर के अंदर आफ़ियत* का एक भी गोशा न था
 
बंद दरवाज़ों से अपना सर पटकती थी हवा
तंग गलियों से निकलने का कोई रस्ता न था
 
हम समझते थे कि है यह भी मताए-दीगराँ*
जिंदगी को हमने अपना जानकर बरता न था
 
गिर गया बर्गे-ख़िज़ाँ-आसार* तुझसे टूटकर
शाख़े-लरज़ाँ!* इसमें क्या तेरा कोई मंशा न था
 
जो समझ सकता पसे-अलफ़ाज़* मानी का तिलिस्म
इस भरी बस्ती में कोई शख़्स भी ऐसा न था।

1. नाला-फरियाद

2. दम बखुद-मौन

3. आफ़ियत-शांति

4. मताए -दीगराँ-पराया धन

5. बर्गे-ख़िज़ाँ-आसार-पतझड़ का पत्ता

6. शाख़े-लरज़ाँ-काँपती हुई डाली

7. पसे-अलफ़ाज़-शब्दों की पृष्ठभूमि