Last modified on 15 जून 2010, at 01:52

कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा / मजरूह सुल्तानपुरी

कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा
हम किसी के न रहे कोई हमारा न रहा

शाम तन्हाई की है आयेगी मंजिल कैसे
जो मुझे राह दिखा दे वही तारा न रहा

ए नजारों न हँसो मिल न सकूंगा तुमसे
वो मेरे हो न सके मै भी तुम्हारा न रहा

क्या बताऊँ मैं किधर यूँ ही चला जाता हूँ
जो मुझे फिर से बुला ले वो इशारा न रहा