भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोरी मटकी की ढकणी पर / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
कोरी मटकी की ढकणी पर
हर रोज दुपहरी में
आकर बैठती है यह चिडिय़ा
और थोड़ी-सी चहचहाकर
पांखें खुजाकर
उचककर कर देती है बींठ
और तुम उसे देख
मुस्कुराते-भर हो महज।
मनमौजी !
2012