भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोरे कागज पे अचानक खिलखिलाते हाशिये / भावना
Kavita Kosh से
कोरे कागज पे अचानक खिलखिलाते हाशिये
जब भी अपने हक की खातिर जाग जाते हाशिये
हम महल में भी हमेशा दर्द में डूबे रहे
किन्तु कुटिया में भी अक्सर गुनगुनाते हाशिये
हौसले की चोट से वो पत्थरों को तोड़ दें
ठान लें तो फिर सितारे तोड़ लाते हाशिये
खलबली-सी मचने लगती है सियासी गाँव में
हाथ दो-दो वक्त के जब आजमाते हाशिये
छोड़कर हर-इक जरूरी काम आ जाते है वो
जब इलेक्शन के दिनों में घर बुलाते हाशिये