भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोशिश / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोशिश
बहुत दूर तक
ले जाती है
रास्ते को

सड़क पर
पाँव नहीं
इरादें चलते हैं
जैसे ऊँचाई पर
पंख नहीं
हौसले उड़ते हैं