भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोसी अँचल में बाढ़ (2008)-2 / मुसाफ़िर बैठा
Kavita Kosh से
जो कोसी की बाढ़ लील रही थी
बेहिसाब बेकुसूर जान
उसी का मैला कुचैला पानी
कर रहा था प्राण रक्षा
अपनी गमछी से छान
बाढ़ का पानी पी रहे एक मजबूर प्यासे की
प्रकृति भी निष्ठुर दिलचस्पी लेती है कदाचित
विध्वंसक विनाशक लीला करने में
राजनीतिबाज मनुष्यों की तरह