भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोहरा हँस रहा है / बीना रानी गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोहरा नहीं छंटा
काम नही मिला
चूल्हा नहीं जला
रोटी नहीं पकी
भूख नहीं मिटी
रमुआ रो रहा है
सुनो, कोहरा हँस रहा है..

खांसी से अम्मां बेहाल
गठिया से नानी का बुरा हाल
रूआंसी पिंकी हाथ मल रही है
धूप की चाह प्रार्थना में ढल रही है
दमा का मरीज मर रहा है
सुनो, कोहरा हँस रहा है..

उमड़ पड़ा धुंध का सागर
रिक्त हुई वायु की गागर
मचाया ठिठुरन ने धमाल
तांडव मचा रहा काल
ड्राइवर को कुछ नहीं दिख रहा है
वाहन वाहन से भिड़ रहा है
मौत की कहानी लिख रहा है
सुनो! कोहरा हँस रहा है।