भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन-सी सड़क है यह / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  कौन-सी सड़क है यह

कौन-सी सड़क है यह ?

मन्देलश्ताम मार्ग ?


यह भी

कोई नाम हुआ भला

कैसे भी बोलें इसे

कैसे भी उल्टें-पलटें

घुमाएँ-फिराएँ

बेढब लगता है बड़ा

है नहीं सहज


है बहुत कम इसमें सरलता

शायद स्वभाव से

वह व्यक्ति भी रहा होगा असहज

जिसका नाम था यह


इसलिए ही इस सड़क को

या ठीक-ठीक कहा जाए तो

गड्ढों-भरे इस ख़स्ताहाल रास्ते को

यूँ ही पुकारा जाता है

मन्देलश्ताम मार्ग


(रचनाकाल : अप्रैल,1935, वरोनिझ)