Last modified on 27 दिसम्बर 2015, at 11:40

कौन कहता है तुम सत्यवादी हो / अवतार एनगिल

हे दर्पण !
सभी कहते हैं
तुम झूठ नहीं बोलते !

फिर भला
दायें को बायां
बाएं को दायाँ
क्यों बताते हो