भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन नया यह मंत्र / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन नया यह मंत्र तुम्हारी
साँसों से कानों में जाए
जाग उठा
सारासचराचर
फूलों-सी चटकी
उल्काएँ
रागों से रंजित हुई वाणी
अधर-पुटों तक रस सरसाए

जाए नहीं पर
हाय, नहीं जाये
देह धरण का द्वैत न जाए