भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन सी आत्मा / राजी सेठ
Kavita Kosh से
तुम कौन सी आत्मा की बात कर रहे हो?
वह जिसे अस्त्र काट नहीं सकता
अग्नि जला नहीं सकती
जो अछेद्य
अचौर्य
अभेद्य
प्रकाशवान है।
या वह जो पाव रोटी की दूकान के बाहर
विस्फारित खड़ी
रोशनदान के सींकचों का बल तौल रही है।