भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौवा का स्कूल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सिर पर भारी बस्ता लादे,
कौवा जी पहुँचे स्कूल|
लेकिन जल्दी जल्दी में वे,
रबर पेंसिल आए भूल|
टीचर जी कौवा से बोले,
वापिस घर को जाओ|
रबर पेंसिल लेकर ही तुम,
फिर शाला को आओ|