भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कहें क्या ना कहें / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या कहें क्या ना कहें
गीत बन ढलते रहें

श्रम से भीगी जो हो साँसे
वक़्त खेले उल्टे पासे
मंज़िले कदमों में होंगी
शर्त बस-चलते रहें

राह जब दुश्वार होगी
जीत होगी हार होगी
जिस्म की इमारतों में
ख्वाब बस पलते रहें

एक धुन्धली-सी किरण है
रिश्तों में जो आवरण है
साँस की गर्मी से अपनी
मोम से गलते रहें

क्या कहें, क्या ना कहें
गीत बन ढलते रहें