भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या किसी और को अहवाल सुनाऊँ तेरा / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
क्या किसी और को अहवाल सुनाऊँ तेरा
जब पता कोई भी खुद मैं ही न पाऊं तेरा।
जामे-हर-नोश में तेरी ही हवालत जानूँ
सीना-ए-संग में शोला भी मैं पाऊँ तेरा।
न तिरी शक्ल से वाकिफ़ न तिरी बॉस से मैं
कोई पूछे भी तो क्या नाम बताऊँ तेरा।
तेरी ही हम्द-ओ-सना लिक्खूं तुझे ही चाहूँ
तेरी ही पूजा करूँ गीत भी गाऊँ तेरा।
जुस्तजू में तिरी कब तक मैं रहूँ सरगर्दा
लाख कोशिश भी करूँ पार न पाऊं तेरा।
तेरे दीदार में खो जाऊँ सआदत जो मिले
दीदा-ए-शौक़ दे हर जल्वा चुराऊँ तेरा।
अपनी कोई तो खबर दे कोई मौकिफ तो बता
तेरे बंदों को मैं क्या धाम बताऊँ तेरा।
एक तू ही तो मिरी जा-ए-अमां है 'तन्हा'
और किस दर पे मैं दर छोड़ के जाऊँ तेरा।