भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या क्या कितना है? / जोशना बनर्जी आडवानी
Kavita Kosh से
कितना श्रृंखलित है
अपराध का बोध
कितना ईश्वरीय है
प्रतीक्षा का प्रयोजन
हमें ईश्वर की नही
अपराध की ज़रुरत है
कितनी कारोबारी है
नौजवानो की प्रतिभा
कितना साहित्यिक है
कलम का लहुलूहान
हमें कारोबार की नही
साहित्य की ज़रुरत है
कितना सामन्तवादी है
समाज का हर गुट
कितनी सियासती है
गले की कुप्पी की धधक
हमें समाज की नही
धधक की ज़रुरत है