भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या दहशत क्या मंज़र है / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
क्या दहशत क्या मंज़र है
सारा शहर छतों पर है
अफ़साना इतना-भर है
बस इक नाम लबों पर है
आँखों में इक अंबर है
और नज़र धरती पर है
ओढ़ें और बिछा भी लें
घर इतनी तो चादर है
दर चुप है, दीवारें चुप
लगता है, वो घर पर है !