भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या यह दुनियादारी है / सत्यम भारती
Kavita Kosh से
क्या यह दुनियादारी है
या मतलब की यारी है
तेरा झूठन क्यों चाटूँ
मुझमें भी खुद्दारी है
तुझको हार दिखी कैसे-
सफ़र अभी तक जारी है
आँखें सब कुछ कहती हैं
होंठों की लाचारी है
इक दिन बदलेगा मंज़र
दबी अभी चिंगारी है