भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्योंकि आदमी हैं हम-4 / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रभु!
इतने स्वार्थी मत बनो
मानवता के नाते आओ

हे अवतार! हे तारणहार!
हमें इन अमानुषों
समाजकंटकों से बचाओ

कब तक हम
इन दानवों से लड़ सकते हैं
आख़िर तो बाल-बच्चेदार हैं
परिवार-घरबार, भरापूरा संसार है

कैसे बिखरती देख सकती हैं
मेरी इंसानी आँखें यह सब