Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:15

क्यों किसी रहबर से पूछूँ अपनी मंज़िल का पता / आरज़ू लखनवी

क्यों किसी रहबर से पूछूँ अपनी मंज़िल का पता।
मौजे-दरिया खु़द लगा लेती है साहिल का पता॥

राहबर रहज़न न बन जाये कहीं, इस सोच में।
चुप खड़ा हूँ भूलकर रस्ते में मंज़िल का पता॥