Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:33

क्यों रोज़ बदल जाता है हर शख़्स का चेहरा / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
क्यों रोज़ बदल जाता है हर शख्स का चेहरा
ये बात कि दर्पण ने भी जानी तो नहीं है

तुफ देख के भी उसने कभी ये नहीं पूछा
क्यों रोज़ बदल जाता है हर शख्स का चेहरा
बस देखता रहता है, मगर कुछ नहीं कहता

चेहरों का बदल जाना कहानी तो नहीं है

क्यों रोज़ बदल जाता है हर शख्स का चेहरा
ये बात कि दर्पण ने भी जानी तो नहीं है।