भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्षण भर को आई अधरों पर हंसी / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
क्षण भर को आयी अधरों पर
हंसी बहुत हल्की
जलती हुई रेत पर जैसे
एक बूंद जल की
अभी सुनाये ही थे हमने
किस्से सपनों के
और सांप छाती पे लगे
लोटने अपनों के
मर्यादित पथ पर
बाहर से
तनकर चलते हैं
भीतर ही भीतर तय करते
यात्रा जंगल की
किसने कौड़ी फेंकी
किसने सागर जीता है
अपना घट पहले रीता था
अब भी रीता है
वामन के कुल तीन डगों ने
नाप लिया सब कुछ
अपने पैरों को छलती कालीनें
दल-दल की
बढ़े हुये नाखूनों वाले
हाथों के आशीष
लेते-लेते देखो
धड़ से दूर हो गया शीश
किसी तरह पहचान बचाये
घूमा करते हैं
सर्पों से संघर्ष कर रहीं
राहें संदल की