भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खट्टे बेर / अनिता मंडा
Kavita Kosh से
प्रतीक्षा की बेल पर
उगे हुए बेर हैं
उलाहनों के शब्द
तुम्हारी आहट पाकर
तोड़ लिये हैं
ये कच्चे बेर
कई दफ़ा
तुम्हारा पेट में
दर्द हो जाता है न
कच्चे बेर खाने से
इसलिए दरिया में बहा दिये
मछलियाँ चाव से खा रही हैं
इंतजार की घड़ियाँ!