भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़याल-ए-तर्क-ए-तमन्ना न कर सके तू भी / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़याल-ए-तर्क-ए-तमन्ना न कर सके तू भी
उदासियों का मुदावा न कर सके तू भी

कभी वो वक़्त भी आए कि कोई लम्हा-ए-ऐश
मिरे बग़ैर गवारा न कर सके तू भी

ख़ुदा वो दिन न दिखाए तुझे कि मेरी तरह
मिरी वफ़ा पे भरोसा न कर सके तू भी

मैं अपना उक़्दा-ए-दिल तुझ को सौंप देता हूँ
बड़ा मज़ा हो अगर वा न कर सके तू भी

तुझे ये ग़म कि मिरी ज़िंदगी का क्या होगा
मुझे ये ज़िद कि मुदावा न कर सके तू भी

न कर ख़याल-ए-तलाफ़ी कि मेरा ज़ख़्म-ए-वफ़ा
वो ज़ख़्म है जिसे अच्छा न कर सके तू भी