भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ामोश हो क्यों दाद-ए-ज़फा क्यों नहीं देते / फ़राज़
Kavita Kosh से
ख़ामोश हो क्यों दाद-ए-जफ़ा क्यूँ नहीं देते
बिस्मिल हो तो क़ातिल को दुआ क्यूँ नहीं देते
वहशत का सबब रौज़न-ए-ज़िन्दाँ तो नहीं है
मेहर-ओ-माह-ओ-अन्जुम को बुझा क्यूँ नहीं देते
इक ये भी तो अन्दाज़-ए-इलाज-ए-ग़म-ए-जाँ है
ऐ चारागरो दर्द बढ़ा क्यूँ नहीं देते
मुंसिफ़ हो अगर तुम तो कब इन्साफ़ करोगे
मुजरिम है अगर हम तो सज़ा क्यूँ नहीं देते
रहज़न हो तो हाज़िर है मता-ए-दिल-ओ-जाँ भी
रहबर हो तो मन्ज़िल का पता क्यूँ नहीं देते
क्या बीत गई अब के "फ़राज़" अहल-ए-चमन पर
याराने-क़फ़स मुझको सदा क्यूँ नहीं देते