भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ालीपन / स्नेहमयी चौधरी
Kavita Kosh से
					
										
					
					दु:ख
जो मेरे अकेलेपन का साथी था
वह भी छोड़ कर चला गया
क्योंकि
मैंने उसे दे देना चाहा था
किसी और को।
 
	
	

