भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद अपना इंतिज़ार भी / रियाज़ लतीफ़
Kavita Kosh से
ख़ुद अपना इंतिज़ार भी
हम अपने में क़रार भी
सिफ्ऱ का रेग-ज़ार भी
मगर मिरा दयार भी
लहू मिरा सुकूत भी
जुनूँ का शाहकार भी
सफ़र में मरहला बना
दवाम का हिसार भी
नज़र उठा के कर दिया
ख़ला के दिल पे वार भी
तराशी हम ने रूह जब
उठा था कुछ ग़ुबार भी
गुज़र चुके हैं बार-हा
ख़ुदा के आर-पार भी
‘रियाज़’ मावरा तो हो
कि हो तिरा शुमार भी