Last modified on 15 अप्रैल 2010, at 18:46

ख़ुद गिरेबान में झाँकिए-झाँकिए / विनोद तिवारी

ख़ुद गिरेबान में झाँकिए-झाँकिए
आप कितने सही देखिए-देखिए

झूठ मतभेद आपस में कड़वाहटें
क्या हो अंजाम फिर सोचिए-सोचिए

भीड़ में रास्ता कोई देगा नहीं
आगे आना है ख़ुद आइए-आइए

होंगी हल मुश्किलें देश की एक दिन
कुछ सकारात्मक कीजिए-कीजिए

हर दिशा डूब जाएगी संगीत में
आप भी स्वर मिला गाइए -गाइए