भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद दिल में रह के आँख से पर्दा करे कोई / मजाज़ लखनवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद दिल में रह के आँख से पर्दा करे कोई
हाँ लुत्फ़ जब है पाके भी ढूँढा करे कोई

तुम ने तो हुक्म-ए-तर्क-ए-तमन्ना<ref>तमन्ना के त्याग का आदेश </ref> सुना दिया,
किस दिल से आह तर्क-ए-तमन्ना<ref>तमन्ना का त्याग</ref> करे कोई

दुनिया लरज़<ref>काँप</ref> गई दिल-ए-हिरमाँनसीब<ref>नसीब के मारे हुए</ref> की,
इस तरह साज़-ए-ऐश न छेड़ा करे कोई
 
मुझ को ये आरज़ू वो उठायें नक़ाब ख़ुद,
उन को ये इन्तज़ार तक़ाज़ा करे कोई

रंगीनी-ए-नक़ाब में ग़ुम हो गई नज़र,
क्या बे-हिजाबियों का तक़ाज़ा करे कोई

या तो किसी को जुर्रत-ए-दीदार<ref>दर्शन पाने का साहस </ref>ही न हो,
या फिर मेरी निगाह से देखा करे कोई

होती है इस में हुस्न की तौहीन<ref> सौन्दर्य का अपमान </ref> ऐ 'मज़ाज़',
इतना न अहल-ए-इश्क़ को रुसवा करे कोई

शब्दार्थ
<references/>