भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद में भी तो डूबा कर / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
ख़ुद में भी तो डूबा कर
कभी तो दुनिया भूला कर
साहिल सूने होते हैं
बीच समन्दर उतरा कर
इतनी भीड़ नहीं वाजिब
घर से तन्हा निकला कर
अच्छा कहलाने की ज़िद
काम कोई तो अच्छा कर
झूठ में है माहिर तू यार
लेकिन सच भी बोला कर
सिमटा-सिमटा रहता है
ख़ुशबू बन कर फैला कर