भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुशी अपनी करे साझी बता किससे कोई प्यारे / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
  ख़ुशी अपनी करे साझी बता किस से कोई प्यारे
  पड़ोसी को जलाती है पड़ोसी की खुशी प्यारे

  तेरा मन भी तरसता होगा मुझ से बात करने को
  चलो,हम भूल जायें अब पुरानी दुश्मनी प्यारे

  तुम्हारे घर के रोशनदान ही हैं बंद बरसों से
  तुम्हारे घर नहीं आती करे क्या रोशनी प्यारे

  सवेरे उठ के जाया कर बगीचे में टहलने को
  कि तुझ में भी ज़रा आए कली की ताज़गी प्यारे

  कभी कोई शिकायत है कभी कोई शिकायत है
  बनी रहती है अपनों की सदा नाराज़गी प्यारे

  कोई चाहे कि ना चाहे ये सबके साथ चलती है
  किसी की दुश्मनी प्यारे किसी की दोस्ती प्यारे

  कोई शय छिप नहीं सकती निगाहों से कभी इनकी
  कि आँखें ढूंढ लेती हैं सुई खोई हुई प्यारे.