भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाब था या ख़याल था क्या था / ग़ुलाम हमदानी 'मुसहफ़ी'
Kavita Kosh से
ख़्वाब था या ख़याल था क्या था
हिज्र था या विसाल था क्या था
मेरे पहलू में रात जा कर वो
माह था या हिलाल था क्या था
चमकी बिजली सी पर न समझे हम
हुस्न था या जमाल था क्या था
शब जो दिल दो दो हाथ उछलता था
वज्द था या वो हाल था क्या था
जिस को हम रोज़-ए-हिज्र समझे थे
माह था या वो साल था क्या था
‘मुसहफ़ी’ शब जो चुप तू बैठा था
क्या तुझे कुछ मलाल था क्या था