Last modified on 17 जुलाई 2020, at 21:40

ख़्वाब मेरा अभी कुमारा है / कैलाश झा 'किंकर'

ख़्वाब मेरा अभी कुमारा है
साथ पाने का बस इशारा है।

साँस का भी हिसाब रखता हूँ
बेहिसाबी नहीं गँवारा है।

खुल के बहने दें और तेजी से
ज़िन्दगी भी नदी की धारा है।

आप खुश हैं जहान भी है खुश
रोने वाला तो बे-सहारा है।

हर घड़ी तल्खियाँ बनी रहतीं
दिल है इसका कि इक शरारा है।

सबसे माँ-बाप का अलग दरजा
जो न मिलता कभी दुबारा है।