भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिलखिलाती / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
बर्फ से जमा जा रहा पेड़
देख आते तुम्हें
सिहरता है
देता है हिम-पराग बिखेर
तुम झाड़ती बर्फ
दौड़ जाती, खिलखिलाती।
(1977)