Last modified on 8 नवम्बर 2022, at 23:36

खिले-से चौक-चौबारे नहीं हैं / ओंकार सिंह विवेक

खिले-से चौक-चौबारे नहीं हैं,
नगर में अब वो नज़्ज़ारे नहीं हैं।

गुमां तोडेंगे जल्दी आसमां का,
परिंदे हौसला हारे नहीं हैं।

तलब है कामयाबी की सभी को ,
हमीं इस दौड़ में न्यारे नहीं हैं।

बना बैठा है जो अब शाह,उसने-
भला किस-किस के हक़ मारे नहीं हैं।

हैं जितनी ख़्वाहिशें मन में बशर के,
गगन में इतने तो तारे नहीं हैं।

नज़र से एक ही,देखो न सबको,
बुरे कुछ लोग हैं सारे नहीं हैं।

उन्हें भाती है आवारा मिज़ाजी,
कहें कैसे वो बंजारे नहीं हैं।