Last modified on 4 जुलाई 2017, at 16:49

खुद को हार बैठा हूँ / सुरजीत मान जलईया सिंह

जीत कर तुम्हें तुम से
खुद को हार बैठा हूँ

साथ भी तुम्हारा था
हाथ भी तुम्हारा था
इस नदी की लहरों पर
प्रेम जल तुम्हारा था
आज इस अहम से
सब तट बंध टूटे हैं
तुम नदी के उस पार
इस पार बैठा हूँ
जीत कर तुम्हें तुम से
खुद को हार बैठा हूँ

पाँव भी नहीं चलते
बस वहीं पे ठहरे हैं
आज भी मेरे घर में
बस तुम्हारे पहरे हैं
कैसी तुम उधर होगीं
सोचकर गुजरता दिन
रात को अंधेरों में
बार - बार बैठा हूँ
 जीत कर तुम्हें तुम से
खुद को हार बैठा हूँ

मूक हूँ कई दिन से
हूक है रुदन की बस
आग लग गयी मन में
राख है बदन की बस
भस्म हो गयीं खुशियां
प्यार के समन्दर में
तुम से दूर होकर मैं
खुद को मार बैठा हूँ
जीत कर तुम्हें तुम से
खुद को हार बैठा हूँ