भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुशी / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दृश्यों के विस्तार में

सिमटी रहती है

सपाट जल-तल के नीचे


बस एक कंकडी

और किल्लोल लहरों का

छू लेता है तट

फिर

वही एकालाप

लम्बा-सफेद-स्याह।