भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख्वाब आँखों में जब बसते हैं / शेष धर तिवारी
Kavita Kosh से
ख्वाब आँखों में जब बसते हैं
आँसू भी हंसने लगते हैं
जिंदा रहने की कोशिश में
हम जाने कितना मरते हैं
दुनिया रहने क़े नाकाबिल
फिर भी तजने से डरते हैं
फ़र्ज़ निभाना कितना मुश्किल
इक दूजे का मुह तकते हैं
उसने तो इंसान बनाया
हिन्दू मुस्लिम हम बनते हैं
मिट्टी क़े घर होते जिनके
उनके घर ईश्वर बसते हैं