भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंगा की लहर / शांति सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक साथ
गंगा की लहर फिर गिनें

सीढ़ियों पर बैठ धूपबाती जलाएं
पानी पर दीप की कतार सजाएं

मंदिर-ध्वनि हाथों में जल भर सुनें

डाली में बहते चम्पे-से मन को
बांधे उदास नावों में क्षण को

चाहों के सूत समय को पकड़ बुनें

उंगली में भरें रोशनी की लकीरें
आओ, अंजुरी से जल-चम्पा चीरें

हरे-भरे
दिन को हम उमर भर गुनें





(१ जून, २००० को रचित)