भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गज़ भर छाँव नहीं / राजेन्द्र गौतम
Kavita Kosh से
अरसे से
इस मौसम में
आया बदलाव नहीं ।
झुलसातीं
बारूदी लपटें
‘डल’ के नील कमल
चीड़-चिनारों के
जलने से
घाटी उठी दहल
जेठ बने
सब सावन फागुन
गज़ भर छाँव नहीं ।
अपनों ने
डसने की सीखी
जब तक्षक-शैली
परिधि मसानों की
तब से ही
गुलशन तक फैली
कोई तो
टहनी हो ऐसी
जिस पर घाव नहीं ।
रिश्तों की
हरियाली निगले
भूखा रेगिस्तान
मृत्यु-मंत्र
जपता हो जैसे
कापालिक वीरान
रेत हुई
नदियों में भी
क्या चलती नाव कहीं ।