भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गद्दारी / तेनजिन त्सुंदे / अजेय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मेरे पिता मर गए थे
मेरे घर की रक्षा करते हुए
मेरे गाँव और मेरे देश की रक्षा करते हुए
मैं भी लड़ना चाहता था
पर हम बौद्ध हैं
लोग कहते हैं
हमें शान्त और अहिंसक होना चाहिए
और
मैं माफ़ कर देता हूँ
अपने शत्रु को
पर
तभी लगता है मुझे
मैंने अपने पिता के साथ गद्दारी की
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अजेय