भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गन्ध बावरी हुई / मधु प्रधान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सांझ हुई
मन के आँगन में
गीत विहग उतरे

दूर क्षितिज पर रंग भर गये
बादल फिर अनायास
अनजाने ही कोई आ गया
मन के कितने पास

मुग्धा तरुणाई
माथे पर
कुंकुम तिलक धरे

साधों की पायल झनकी तो
अंगनाई हुलसी
दीप रखे चौरे पर कोई
महक गई तुलसी

मेंहदी और
महावर के रंग
हुये बहुत गहरे

गन्ध बावरी हुई कली से
बांधे नहीं बंधी
ठहर-ठहर कर चली लजीली
सकुचाई ठिठकी

स्वेद- कम्प
रोमांच -पुलक
तन-मन में लहरे