भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गफ़लत में वक़्त अपना न खो होशियार हो / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गफ़लत में वक़्त अपना न खो होशियार हो, होशियार हो

कब लग रहेगा ख़्वाब में, बेदार हो, बेदार हो


गर देखना है मुद्दआ उस शाहिद—ए—मआनी का रू

ज़ाहिर परस्ताँ सूँ सदा,बेज़ार हो, बेज़ार हो


ज्यों छ्तर दाग़—ए—इश्क़ कूँ रख सर पर अपने अव्वलाँ

तब फ़ौज—ए—अहल—ए—दर्द का सरदार हो, सरदार हो


वो नौ बहार—ए—आशिक़ाँ, है ज्यूँ सहर जग में अयाँ

अय दीदा वक़्त—ए—ख़्वाब नईं बेदार हो, बेदार हो


मतला का मिसरा अय वली, विर्द—ए—ज़बाँ कर रात —दिन

गफ़लत में वक़्त अपना न खो, होशियार हो, होशियार हो