भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गरम जलेबी / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गरम जलेबी गोलमगोल
हलवाई ने पीटा ढोल
छोड़ी कुश्ती भागा सरपट
गरम जलेबी खाने
सुनी अखाड़े में जब ढम ढ़म
पहलवान कलुआ ने
बोला हलवाई से भैया
तीन किलो दो फौरन तोल

दादा जी बंटी के नकली
दांत जमा मुस्काए
सुनकर बात जलेबी की
मुंह में पानी भर लाए

थमा दिए पैसे बंटी के
हाथों में झट बटवा खोल!