Last modified on 13 फ़रवरी 2020, at 14:07

गर्मी आयी गर्मी आयी / हरेराम बाजपेयी 'आश'

गर्मी आयी गर्मी आयी
तीखी धूप, पसीना लाई
बन्द हो गए सब स्कूल
छुट्टी की खुशियाँ भी लाई...गर्मी आयी गर्मी आयी

गर्मी की पहचान बताएँ
तीखी धूप गर्म हवाएँ
ठंडा पानी, पेड़ की छाया
हमको भाई-सबको भाई ...गर्मी आयी गर्मी आयी

बरफ के लड्डू-गन्ने का रस
ज्यूस मोस्मबी-दरवाजे पर खस
आम, सन्तरा और पायनपल,
मीठी लीची मन ललचाई। ...गर्मी आयी, गर्मी आयी

हरी हरी ये प्यारी ककड़ियाँ
आइस्क्रीम की जैसे लड़ियाँ
तरबूजे-खरबूजे का मौसम
मटके में मीठा रस लाई ...गर्मी आयी, गर्मी आयी

केरी पाना-या जल जीरा लो,
शुद्ध दहि की लस्सी पिलो,
खट्टे मीठे शरबत पीकर,
ग्रीष्म ऋतु जैसे शरमाई। ...गर्मी आयी, गर्मी आयी

सभी फलों का आम है राजा,
तरह तरह के स्वाद चखाजा
हर बरात की शोभा आमरस
श्रीखण्ड करता पहुनाई। ... गर्मी आयी, गर्मी आयी

घर के बाहर जब भी निकलो
सिर में कपड़ा साथ में पानी
ताली हुई चीजे मत खाना
समझती है दादी-नानी,
गर्मी आयी, गर्मी आयी।